अपराध

भारत -नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परसामालिक थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे  सेवतरी के पास सुरक्षा एजेंसी को बुधवार की देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। चेकिंग के दौरान 200 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किए गए। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी के पास बीती देर रात एसएसबी, पुलिस और एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पल्सर बाइक से रात में खुली सीमा पार कर नेपाल जाने की फिराक में दो तस्कर दिखाई दिए।सुरक्षा एजेंसियों ने जब इनकी जांच की तो उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ । गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सत्यम मद्धेशिया और आशीष पासवान के रूप में हुई जो सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और इससे पहले भी इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस  इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा